आखिर क्यों हिंदू धर्म में नहीं होती इन देवताओं की पूजा, वजह है बेहद खास

Source:

हिंदू धर्म में ब्रह्मा, इंद्र और यमराज की पूजा का कोई प्रावधान नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि इन तीनों भगवान की पूजा क्यों नहीं की जाती है।

Source:

शास्त्रों के अनुसार, इंद्र कोई देवता नही हैं। देवताओं द्वारा देवताओं के लिए चुने गए राजा को इंद्र कहते हैं।

Source:

इंद्र के पद पर बैठने वाले देवता समय-समय पर बदलते हैं। इसी वजह से इंद्र की पूजा नही होती है।

Source:

पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार ब्रह्म देव ने यज्ञ के समय माता सरस्वती की प्रतिक्षा न करके किसी और देवी को बैठा दिया था।

Source:

माता इस वजह से बहुत नाराज हुईं और ब्रह्मा जी को पृथ्वी लोक में न पूजे जाने का श्राप दे दिया था। इस वजह से ब्रह्मा जी की पूजा नहीं होती है।

Source:

यमराज की पूजा न करने के पीछे कोई खास कहानी तो नहीं है, लेकिन शास्त्रों में एक तर्क जरूर मिलता है।

Source:

शास्त्रों में कहा गया कि यमराज मृत्यु के देवता हैं। मृत्यु के देवता की पूजा करने पर वह आपको आशीर्वाद में मृत्यु ही दे सकते हैं।

Source:

Thanks For Reading!

Ganesh Chaturthi 2024: भगवान गणेश को चढ़ाएं ये फूल, मनोकामना होगी पूरी

Find Out More